मन ने एक सवाल किया कुदरत से !
क्या सबकुछ मिलता है यहाँ किस्मत से !!
कुछ लोग हाथों की लकीरे, खुद बनाते है !
तो कुछ राह ए मंजिल,में ही खो जाते है !!
सोचकर मैंने भी, एक ख्वाब संजोया !
पा तो कुछ ना सका, मगर बहुत कुछ खोया !!
उसने मेरी, खुशियों को कुछ यूँ तबाह किया !
मेरे घर का रास्ता, इस गम को बता दिया !!
गम ने मगर, साथ मेरा इस कद्र निभाया !
उसने ही इस तनहा को ''तनहा'' था बनाया !!
मेरी आँखों को दिखला कर, वो ख्वाब तूने तोडा !
जिंदगी रूठ गयी, मुझसे अश्को ने नाता जोड़ा !!
अब गिला शिकवा क्या करूँ, मेरे हमसफ़र मैं तुझसे !
तू जहाँ रहे आबाद रहे, ये गुजारिश है मेरी रब से !!
पी के ''तनहा''
क्या सबकुछ मिलता है यहाँ किस्मत से !!
कुछ लोग हाथों की लकीरे, खुद बनाते है !
तो कुछ राह ए मंजिल,में ही खो जाते है !!
सोचकर मैंने भी, एक ख्वाब संजोया !
पा तो कुछ ना सका, मगर बहुत कुछ खोया !!
उसने मेरी, खुशियों को कुछ यूँ तबाह किया !
मेरे घर का रास्ता, इस गम को बता दिया !!
गम ने मगर, साथ मेरा इस कद्र निभाया !
उसने ही इस तनहा को ''तनहा'' था बनाया !!
मेरी आँखों को दिखला कर, वो ख्वाब तूने तोडा !
जिंदगी रूठ गयी, मुझसे अश्को ने नाता जोड़ा !!
अब गिला शिकवा क्या करूँ, मेरे हमसफ़र मैं तुझसे !
तू जहाँ रहे आबाद रहे, ये गुजारिश है मेरी रब से !!
पी के ''तनहा''
No comments:
Post a Comment
आपके सुझाव और प्रतिक्रियाएं सादर आमंत्रित है ! आपकी आलोचना की हमे आवश्यकता है,
आपका अपना
पी के ''तनहा''