Pages

Tuesday, 7 May 2013

एक शाम माँ के नाम ..........

कल ख्वाबो में रब से मुलाकात हो गयी !
ऐसी घटना घटित मेरे साथ हो गयी !!

मैं कहने लगा, मेरी इबादत का कुछ यूँ फल मिले !
मेरी प्यारी सी माँ को, एक हसीं कल मिले !!

यूँ तो गमो में गुजरी है,उसकी जिंदगानी !
है तुझसे, इतनी गुज़ारिश, तू करदे मेहरबानी !!

बस रब से यही दुआ है, हो कबूल मेरी मन्नत !
हर ख़ुशी मिले माँ को, उनकी खुशियों में ही है मेरी ज़न्नत !!

पी के ''तनहा''

Friday, 3 May 2013

जब कभी मैं, खुद ही में डूबकर, तुझको सोचता हूँ.....

इस लम्हा लम्हा जिंदगी में, तुम्हे जब कभी सोचता हूँ !
तब जिंदगी के हर लम्हे में, बस तुम्हे ही खोजता हूँ !!
मन में एक अजीब एहसास होता है , यूँ तुझको सोचकर !
जब कभी मैं, खुद ही में डूबकर, तुझको सोचता हूँ ....

पी के ''तनहा''

मैंने जिंदगी को, कोई ख्वाब संजोने ना दिया ..........

मैंने जिंदगी को, कोई ख्वाब संजोने ना दिया !
तेरे सिवा, इस दिल को किसी का होने ना दिया !!
जब से बिछड़े हो, तनहा तडपती है मेरी आँखें !
एक उम्र से मैंने , इनको पलके भिगोने ना दिया !!

पी के ''तन्हा''