यूं ही चला आ रहा हूँ कबसे जिंदगी को जीतता हारता, तलाश है मंजिल की डगर की ,तलाश है मेरे हमसफ़र की ....
Wednesday, 15 January 2014
Monday, 13 January 2014
तेरी यादो का, शुक्रियादा कैसे करूँ ,बड़ा साथ देती है ये मेरा, मुझे रुलाने में ..
तुझसे ही वजूद है मेरा, इस जमाने में !
कभी चुपके से आओ मेरे आशियाने में !!
मैं इंतज़ार करता हूँ तेरा, हर पल, हर घडी !
शायद तुम्हे मजा आता है, यूँ सताने में !!
ये इमारती खुसबू, फीकी पड़ जाएँगी तुम्हारी !
दो वक़्त गर बिताओ, मेरे गरीबखाने में !!
मैं, तेरी यादो का, शुक्रिया अदा कैसे करूँ !
बड़ा साथ देती है ये मेरा, मुझे रुलाने में !!
इन अश्क़ो का क्या है, निकल आते है कहीं भी !
और ही मजा है लेकिन, तेरे लिए अश्क़ बहाने में !!
वो गुजरे पल संजो कर रखे है, मैंने आज भी !
जिनका योगदान रहा था, कभी मुझको हसाने में !!
पी के ''तनहा''
मौलिक एवं अप्रकाशित रचना।
Wednesday, 8 January 2014
ख्वाबो को तोड़ने की, अब कोई साजिश नही होती ....
मेरी आँखों को, अब किसी चीज़ की ख्वाहिश नही होती !
यही कारण है शायद, अब अश्क़ो की बारिश नही होती !!
यूँ तो विरासत में मिले है मुझको, टूटे हुए कुछ सपने !
शुक्र है, ख्वाबो को तोड़ने की, अब कोई साजिश नही होती !!
लेखक :पी के ''तनहा''
मौलिक व् अप्रकाशित
यही कारण है शायद, अब अश्क़ो की बारिश नही होती !!
यूँ तो विरासत में मिले है मुझको, टूटे हुए कुछ सपने !
शुक्र है, ख्वाबो को तोड़ने की, अब कोई साजिश नही होती !!
लेखक :पी के ''तनहा''
मौलिक व् अप्रकाशित
Monday, 6 January 2014
इस ग़ज़ल को बस, तुम्हारा इंतज़ार है...
एक बार कह दो, कि तुमको मुझसे प्यार है !
मेरी इस ग़ज़ल को बस, तुम्हारा इंतज़ार है !!
जीता नही कभी मैं, जीवन के इस सफ़र में !
गर तुम भी ना मिले तो, एक और मेरी ''हार'' है !!
एक बार कह दो, कि तुमको मुझसे प्यार है !
मेरी इस ग़ज़ल को बस, तुम्हारा इंतज़ार है !!
माना इस सफ़र में, रुसवाईयाँ है लेकिन !
मदमस्त महफ़िलो में, तन्हाईयाँ है लेकिन !!
मालूम है ये मुझको, बस गम ही गम मिलेंगे !
तेरे लिए ''ए प्रियतम'', हर गम मुझे स्वीकार है !!
एक बार कह दो, कि तुमको मुझसे प्यार है !
मेरी इस ग़ज़ल को बस, तुम्हारा इंतज़ार है !!
पी के ''तनहा''
मेरी इस ग़ज़ल को बस, तुम्हारा इंतज़ार है !!
जीता नही कभी मैं, जीवन के इस सफ़र में !
गर तुम भी ना मिले तो, एक और मेरी ''हार'' है !!
एक बार कह दो, कि तुमको मुझसे प्यार है !
मेरी इस ग़ज़ल को बस, तुम्हारा इंतज़ार है !!
माना इस सफ़र में, रुसवाईयाँ है लेकिन !
मदमस्त महफ़िलो में, तन्हाईयाँ है लेकिन !!
मालूम है ये मुझको, बस गम ही गम मिलेंगे !
तेरे लिए ''ए प्रियतम'', हर गम मुझे स्वीकार है !!
एक बार कह दो, कि तुमको मुझसे प्यार है !
मेरी इस ग़ज़ल को बस, तुम्हारा इंतज़ार है !!
पी के ''तनहा''
Subscribe to:
Posts (Atom)