Pages

Tuesday, 25 February 2014

तेरी यादें, मेरे नगमो में रंग भरती है.........

कभी बस जाती है, दिल में मेरे !
कभी मुझको उदास करती है !!
तेरी यादें, जो मुझसे बात करती है !
तुझको, बस तुझ ही को याद करती है !!

इसी कश्मकश में, बिखर जाता हूँ मैं !
आती है तेरी याद, संवर जाता हूँ मैं !!
मैं जब जब होता हूँ, ''तनहा '' कभी !
आकर मेरी तन्हाई, दूर करती है !!

कभी बस जाती है, दिल में मेरे !
कभी मुझको उदास करती है !!

साथ जब जब तेरी यादो का ना पाते है !
मेरे शब्द भी, बेअसर से हो जाते है !!
तेरी यादों में डूब कर, मैंने लिखा है जब भी !
तेरी यादें, मेरे नगमो में रंग भरती है !!

कभी बस जाती है, दिल में मेरे !
कभी मुझको उदास करती है !!


 पी के ''तनहा''

Thursday, 20 February 2014

क्या पता था, ये हसरत, फिर से उमड़ यूँ आएगी ....

मेरे बाद ये ख़ामोशी, तुमको मेरे गीत सुनाएगी !
मेरे शब्दो की गहराई , फिर तुमको रुलाएगी !!

लाख भुलाना चाहोगे तुम, अपने दिल से मुझको !
रह- रह कर मगर तुमको, मेरी याद आएगी !!

मैं ख्वाहिशो को, दफना कर निकला था घर से !
क्या पता था, ये हसरत, फिर से उमड़ यूँ आएगी !!

तुम आये थे ज़िंदगी में, बड़ी हसीन थी ज़िंदगी !
हमको खबर नही थी, कि इसे यूँ नजर लग जायेगी !!

आना- जाना लगा रहता है, दुनिया के इस मेले में !
अपनी दुनिया का भी क्या है, चंद दिनों में सिमट जायेगी !!


पी के ''तनहा''

Wednesday, 19 February 2014

मोहब्बत का हश्र, आज हमने भी देख लिया .....

साथ तुझको ना पाकर, हम बहुत रोये !
तुझसे दिल को लगाकर, हम बहुत रोये !!

सामने तेरे ये लब, खामोश रहे लेकिन !
घर अपने जाकर के , हम बहुत रोये !!

बिन तेरे, तन्हाई में, मर मर के जीये हम !
आज खुद को जिन्दा देखकर, हम बहुत रोये !!

मालूम था, छोड़ के जाओगे तुम मुझको !
नजरे बचा कर, तुमसे हम बहुत रोये !!

मोहब्बत का हश्र, आज हमने भी देख लिया !
तुझको खुदा बनाकर, हम बहुत रोये !!



पी के ''तनहा''

दो पल ठहर भी जाओ, ज़िंदगी में मेरी......

किसी शाम फिर से आओ, ज़िंदगी में मेरी !
कि आकर, फिर ना जाओ ज़िंदगी से मेरी !!
कह दो वक़्त से, किसी रोज़ ''मेरे हमसफ़र'' !
कि दो पल ठहर भी जाओ, ज़िंदगी में मेरी !!

मैं ''तनहा'' सा हो गया हूँ, बिन तेरे ए ज़िंदगी !
कभी यूँ कर, कि आकर मिल मुझसे ज़िंदगी !!
पल पल रुलाया तूने, मगर कुछ ना कहा मैंने !
ना कोई शिकवा, ना शिकायत है, तुझसे ज़िंदगी !!

पी के ''तनहा''