Pages

Saturday, 7 January 2012

भगवान के नाम पर देखो वो कमाने लगे है.....

बेशक पहचानने में जिनको ज़माने लगे है !
भगवान के नाम पर देखो वो कमाने लगे है !!

वो जो कभी किया करते थे ईमानदारी की बाते !
वो ही आज रिशवत खाने लगे है ..!!

बेशक पहचानने में जिनको ज़माने लगे है !
भगवान के नाम पर देखो वो कमाने लगे है !!

सोचा ना था इस ज़माने में  ऐसा वक़्त भी आएगा !
अपराधी ही बेकसूरों पे इल्जाम लगाने लगे है !!

बेशक पहचानने में जिनको ज़माने लगे है !
भगवान के नाम पर देखो वो कमाने लगे है !!

कभी डरते थे हम ,अंधेरो के साये से भी !
और आज है की , उनसे ही दोस्ती बनाने लगे है !!

बेशक पहचानने में जिनको ज़माने लगे है !
भगवान के नाम पर देखो वो कमाने लगे है !!

कभी हम भी किया करते थे मना पीने से !
आज हम भी मैकदे जाने लगे है !!

बेशक पहचानने में जिनको ज़माने लगे है !
भगवान के नाम पर देखो वो कमाने लगे है !!

2 comments:

  1. क्या बात है...बहुत ही अर्थपूर्ण ग़ज़ल...

    ReplyDelete
  2. बेशक पहचानने में जिनको ज़माने लगे है !
    भगवान के नाम पर देखो वो कमाने लगे है !!
    sundar abhivykti...

    ReplyDelete

आपके सुझाव और प्रतिक्रियाएं सादर आमंत्रित है ! आपकी आलोचना की हमे आवश्यकता है,
आपका अपना
पी के ''तनहा''