Pages

Tuesday 10 January 2012

नहीं आती अब इस चेहरे पर मुस्कान

तेरे जाने के बाद , लुट गया ये जहान
नहीं आती अब इस चेहरे पर मुस्कान  
 
याद है मुझको वो बीता हुआ कल
बाहों में तेरी वो गुजरा हुआ पल
आँखें भर आती है तुझे याद करके
अश्क भी अब जैसे बने है मेहमान
 
तेरे जाने के बाद , लुट गया ये जहान
नहीं आती अब इस चेहरे पर मुस्कान  
 
कभी हम भी दिल में तुम्हारे राज करते थे
मेरी शायरी पर लोग नाज़ करते थे
गये हो जबसे तुम , तनहा तनहा हूँ मैं
तुम आओगे , कहकर लोग देते है इत्मिनान
 
तेरे जाने के बाद , लुट गया ये जहान
नहीं आती अब इस चेहरे पर मुस्कान  
 
अपने साये से बाते करता हूँ आजकल
याद करते हुए , तुम्हे लिखता हूँ ग़ज़ल
जीना चाहता था , दो पल तेरे साथ मैं भी
जल गया मगर , मेरे जीने का फरमान
 
तेरे जाने के बाद , लुट गया ये जहान
नहीं आती अब इस चेहरे पर मुस्कान  

2 comments:

  1. तेरे जाने के बाद , लुट गया ये जहान
    नहीं आती अब इस चेहरे पर मुस्कान
    उम्मीद पर दुनिया कायम है और इस उम्मीद को आपने बहुत ही खूबसूरत शब्दों का जामा पहनाया है.
    बहुत ही भावपूर्ण रचना के लिए बधाई दी !

    ReplyDelete
  2. बहूत बेहतरीन, बहूत सुंदर
    दिल को छु लेनेवाली रचना है

    ReplyDelete

आपके सुझाव और प्रतिक्रियाएं सादर आमंत्रित है ! आपकी आलोचना की हमे आवश्यकता है,
आपका अपना
पी के ''तनहा''