Pages

Monday, 13 January 2014

तेरी यादो का, शुक्रियादा कैसे करूँ ,बड़ा साथ देती है ये मेरा, मुझे रुलाने में ..


तुझसे ही वजूद है मेरा, इस जमाने में !
कभी चुपके से आओ मेरे आशियाने में !!

मैं इंतज़ार करता हूँ तेरा, हर पल, हर घडी !
शायद तुम्हे मजा आता है, यूँ सताने में !!

ये इमारती खुसबू, फीकी पड़ जाएँगी तुम्हारी !
दो वक़्त गर बिताओ, मेरे गरीबखाने में !!

मैं, तेरी यादो का, शुक्रिया अदा कैसे करूँ !
बड़ा साथ देती है ये मेरा, मुझे रुलाने में !!

इन अश्क़ो का क्या है, निकल आते है कहीं भी !
और ही मजा है लेकिन, तेरे लिए अश्क़ बहाने में !!

वो गुजरे पल संजो कर रखे है, मैंने आज भी !
जिनका योगदान रहा था, कभी मुझको हसाने में !!

पी के ''तनहा''
मौलिक एवं अप्रकाशित रचना।



10 comments:

  1. आपकी लिखी रचना बुधवार 15/01/2014 को लिंक की जाएगी...............
    http://nayi-purani-halchal.blogspot.in
    आप भी आइएगा ....धन्यवाद!

    ReplyDelete
  2. बढ़िया ग़ज़ल...बधाई!!

    अनु

    ReplyDelete
  3. सुंदर प्रस्तुति के लिये आभार आपका....

    ReplyDelete
  4. मैं, तेरी यादो का, शुक्रिया अदा कैसे करूँ !
    बड़ा साथ देती है ये मेरा, मुझे रुलाने में !!

    इन अश्क़ो का क्या है, निकल आते है कहीं भी !
    और ही मजा है लेकिन, तेरे लिए अश्क़ बहाने में !!
    सुन्दर अशआर

    ReplyDelete
  5. मैं, तेरी यादो का, शुक्रिया अदा कैसे करूँ !
    बड़ा साथ देती है ये मेरा, मुझे रुलाने में !!

    इन अश्क़ो का क्या है, निकल आते है कहीं भी !
    और ही मजा है लेकिन, तेरे लिए अश्क़ बहाने में !!
    सुन्दर अशआर

    ReplyDelete

आपके सुझाव और प्रतिक्रियाएं सादर आमंत्रित है ! आपकी आलोचना की हमे आवश्यकता है,
आपका अपना
पी के ''तनहा''