मेरे बाद ये ख़ामोशी, तुमको मेरे गीत सुनाएगी !
मेरे शब्दो की गहराई , फिर तुमको रुलाएगी !!
लाख भुलाना चाहोगे तुम, अपने दिल से मुझको !
रह- रह कर मगर तुमको, मेरी याद आएगी !!
मैं ख्वाहिशो को, दफना कर निकला था घर से !
क्या पता था, ये हसरत, फिर से उमड़ यूँ आएगी !!
तुम आये थे ज़िंदगी में, बड़ी हसीन थी ज़िंदगी !
हमको खबर नही थी, कि इसे यूँ नजर लग जायेगी !!
आना- जाना लगा रहता है, दुनिया के इस मेले में !
अपनी दुनिया का भी क्या है, चंद दिनों में सिमट जायेगी !!
पी के ''तनहा''
मेरे शब्दो की गहराई , फिर तुमको रुलाएगी !!
लाख भुलाना चाहोगे तुम, अपने दिल से मुझको !
रह- रह कर मगर तुमको, मेरी याद आएगी !!
मैं ख्वाहिशो को, दफना कर निकला था घर से !
क्या पता था, ये हसरत, फिर से उमड़ यूँ आएगी !!
तुम आये थे ज़िंदगी में, बड़ी हसीन थी ज़िंदगी !
हमको खबर नही थी, कि इसे यूँ नजर लग जायेगी !!
आना- जाना लगा रहता है, दुनिया के इस मेले में !
अपनी दुनिया का भी क्या है, चंद दिनों में सिमट जायेगी !!
पी के ''तनहा''
No comments:
Post a Comment
आपके सुझाव और प्रतिक्रियाएं सादर आमंत्रित है ! आपकी आलोचना की हमे आवश्यकता है,
आपका अपना
पी के ''तनहा''