Pages

Tuesday 9 June 2015

दिल में दफ़न है ''इज़हार ए मोह्हबत'' आज भी .....

सपनो से सजा हुआ संसार लिखता हूँ !
अधूरा सा अपनी तरह, श्रृंगार लिखता हूँ !!

ये मन जो मचलता है बिन पानी मछली जैसे !
करुणा भरी उसकी, मैं पुकार लिखता हूँ !!

मैं अक्सर, अकेला महसूस करता हूँ खुद को !
ढेर सारा मैं खुद ही पर, प्यार लिखता हूँ !!

यूँ तो ज़िंदगी भी कमी नही छोड़ती, रुलाने में !
मैं एहसान मगर उसका, बार बार लिखता हूँ !!

दिल में दफ़न है ''इज़हार ए मोह्हबत'' आज भी !
कोरे कागज पर वही, मैं इज़हार लिखता हूँ !!

अक्सर बिना सावन, बरसात होती है अश्को की !
डूब कर खुद ही में, अश्क़ो की बौछार लिखता हूँ !!

हासिल कुछ ना हो पायेगा, नफरत से यहाँ !
मैं हर घडी, हर जगह, बस प्यार लिखता हूँ !!


पी के ''तनहा''

1 comment:

  1. बहुत सुन्दर रचना ..
    आपको जन्मदिन के साथ ही गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं!

    ReplyDelete

आपके सुझाव और प्रतिक्रियाएं सादर आमंत्रित है ! आपकी आलोचना की हमे आवश्यकता है,
आपका अपना
पी के ''तनहा''