Pages

Friday, 30 March 2012

हर दर्द को ऐसे सहते है , न जाने कितने मीठे है ..........

लोग इस जिंदगी में जाने कितनी जिंदगी जीते है !
सुखो की आशा लिए ,बस दुखो के घूंट ही  पीते है !! 
 
सोचते सभी है , इस दुनिया में कुछ कर के जाना !
चाहते है , सभी इस दुनिया में नाम कमाना !!
 
इस मतलब की दुनिया में , ये मुमकिन न हो सका !
इस चलती फिरती दुनिया में , बस कोई भी नही रुका !!
 
अब इन दुखो के भईया , दोषी तो खुद ही बन बैठे !
हालात ऐसे है कुछ, अब हर बेटा बापू पर ऐठे !!
 
पर है कुछ ऐसे भी बेटे,बापू के जख्म जो सीते है ! 
हर दर्द को ऐसे सहते है , न जाने कितने मीठे है !!
 
लोग इस जिंदगी में जाने कितनी जिंदगी जीते है !
सुखो की आशा लिए ,बस दुखो के घूंट ही  पीते है !! 
 

2 comments:

  1. पिछले कुछ दिनों से अधिक व्यस्त रहा इसलिए आपके ब्लॉग पर आने में देरी के लिए क्षमा चाहता हूँ...

    .........रचना के लिए बधाई स्वीकारें.

    ReplyDelete
  2. .................बहुत सुंदर
    पहली बार आपके ब्लॉग पर आना हुआ

    मैं ब्लॉगजगत में नया हूँ कृपया मेरा मार्ग दर्शन करे
    http://rajkumarchuhan.blogspot.in

    ReplyDelete

आपके सुझाव और प्रतिक्रियाएं सादर आमंत्रित है ! आपकी आलोचना की हमे आवश्यकता है,
आपका अपना
पी के ''तनहा''