जिसकी आँखों में सिर्फ पानी है
वो ग़ज़ल आपको सुनानी है
अश्क कैसे गिरा दूँ पलकों से
मेरे महबूब की निशानी है
लब पे वो बात ला नहीं पाए
जो कि हर हाल में बतानी है
कहीं आंसू कहीं तबस्सुम है
कुछ हकीकत है कुछ कहानी है
हमने लिखा नहीं किताबों में
अपना जो भी है मुंह ज़बानी है
कर दी आसान मुश्किलें सारी
मौत भी किस क़दर सुहानी है
आज तो बोल दे 'PK' सब कुछ
ख़त्म पर फिर तो जिंदगानी है
वो ग़ज़ल आपको सुनानी है
अश्क कैसे गिरा दूँ पलकों से
मेरे महबूब की निशानी है
लब पे वो बात ला नहीं पाए
जो कि हर हाल में बतानी है
कहीं आंसू कहीं तबस्सुम है
कुछ हकीकत है कुछ कहानी है
हमने लिखा नहीं किताबों में
अपना जो भी है मुंह ज़बानी है
कर दी आसान मुश्किलें सारी
मौत भी किस क़दर सुहानी है
आज तो बोल दे 'PK' सब कुछ
ख़त्म पर फिर तो जिंदगानी है
No comments:
Post a Comment
आपके सुझाव और प्रतिक्रियाएं सादर आमंत्रित है ! आपकी आलोचना की हमे आवश्यकता है,
आपका अपना
पी के ''तनहा''