आज २१ वर्षो बाद , मैंने जिंदगी को है जाना !
कितने होते है रूप इसके , आज है पहचाना !!
इन बीते वर्षो में , ना जाने क्या क्या हुआ !
कहीं लगी थी आग, तो था कहीं धुआं धुआं !!
यूँ तो दर्द ओ गम , साथी बन चुके थे मेरे !
मगर अभी भी कुछ बाकि था , साथ मेरे होना !!
आज २१ वर्षो बाद , मैंने जिंदगी को है जाना !
कितने होते है रूप इसके , आज है पहचाना !!
इस जिंदगी में , लोग मिलते गये ,बिछड़ते गये !
कुछ हो गये पुराने , कुछ बन गये नये !!
वो जो लिखी थी ग़ज़ल , इस जिंदगी को जीकर !
उसे पढकर शायद आ जाये , आपको भी रोना !
आज २१ वर्षो बाद , मैंने जिंदगी को है जाना !
कितने होते है रूप इसके , आज है पहचाना !!
ये क्या , अभी ही भर आई आपकी आँखें !
मत रो , अभी चल रही है मेरी सांसे !!
इल्त्जां यही है , मेरी आप सबसे !
मेरे बाद मेरी , कविताओ को सुनाना !!
आज २१ वर्षो बाद , मैंने जिंदगी को है जाना !
कितने होते है रूप इसके , आज है पहचाना !!
bahut khub...
ReplyDelete