Pages

Tuesday 14 February 2012

तुम्हारी चाह में भटका मैं , जाने कहाँ कहाँ......

तुम्हारी चाह में भटका मैं , जाने कहाँ कहाँ !  
शायद तुम मिल जाओ मुझे  यहाँ  वहां !!
 
वो रास्ते , वो डगर वहीँ है आज भी !
पहली बार तुमको मैंने देखा था जहाँ !!
वो चौराहे भी , पहचान जाते है मुझको !
तेरे दीदार को रहता था , जहाँ  मैं खड़ा !!
 
तुम्हारी चाह में भटका मैं , जाने कहाँ कहाँ !  
शायद तुम मिल जाओ मुझे  यहाँ  वहां !!
 
वक़्त बदल गया है , मगर कभी देखना !
की तुम धडकती हो मेरी धडकनों में !!
गर हो सके तो , बचा  लेना मुझको !
मर जाऊंगा तुझ बिन , तू है मेरी जां !!
 
तुम्हारी चाह में भटका मैं , जाने कहाँ कहाँ !  
शायद तुम मिल जाओ मुझे  यहाँ  वहां !!
 
याद करता हूँ तुझे  जब  , कलम हाथ आ जाती है !
मुझे खबर नहीं होती , ये बस चलती जाती है !!
रूकती है तो देखता हूँ , एक ग़ज़ल बन जाती है !
आना कभी , तो शायद तेरे आने से बंध जाये  ये शमां !!
 
तुम्हारी चाह में भटका मैं , जाने कहाँ कहाँ !  
शायद तुम मिल जाओ मुझे  यहाँ  वहां !!
 
मुझे अक्सर , एहसास होता है ऐसा !
की तुम भी मुझे याद करते हो !!
गर हो सके तो मिलना इसी जन्म में !
मैं ताउम्र इंतज़ार करूँगा, मेरी प्रियतमा !!
 
तुम्हारी चाह में भटका मैं , जाने कहाँ कहाँ !  
शायद तुम मिल जाओ मुझे  यहाँ  वहां !!
 

4 comments:

  1. बेहतरीन भाव....सराहनीय रचना...बधाई.....
    नेता- कुत्ता और वेश्या (भाग-2)

    ReplyDelete
  2. अच्छे भाव ..
    अच्छी अभिव्यक्ति..

    ReplyDelete
  3. वाह
    बहुत ही सुन्दर ,बेहतरीन रचना है...
    लाजवाब...

    ReplyDelete
  4. कविता की प्रत्येक पंक्ति में अत्यंत सुंदर भाव हैं.....आपकी कविताएं मन को छूने में कामयाब रहती हैं | शुभकामनाएं |

    ReplyDelete

आपके सुझाव और प्रतिक्रियाएं सादर आमंत्रित है ! आपकी आलोचना की हमे आवश्यकता है,
आपका अपना
पी के ''तनहा''